मेरठ: घर के अंदर चल रहा मिनी कमेला, छापेमारी में पुलिस ने पांच आरोपी को पकड़ा
छापा मारकर पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी, एक जिंदा एक कटी भैंस बरामद
मेरठ, अमृत विचार। मवाना थाना क्षेत्र के नगर स्थित मोहल्ला खैरात अली में शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर एक घर के अंदर हो रहे अवैध कटान को पकड़ा। पुलिस ने मौके से एक कटी हुई भैंस तथा एक जिंदा भैंस बरामद की। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। कटान करने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि मोहल्ला खैरात अली में एक मकान में काफी समय से पशुओं का अवैध कटान किया जा रहा है। मिनी कमेला चलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा। छापे में पुलिस ने एक जिंदा भैंस और एक कटी हुई भैंस बरामद की। पुलिस ने मौके से बालम, कालू ,फिरोज, सलमान निवासी मवाना व नफीस निवासी महलका को पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों को थाने ले आई और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कटी हुई भैंस को गड्ढे में दबवा दिया।
यह भी पढ़ें- मेरठ : एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार का सीबीसीआईडी में तबादला, कमलेश बहादुर को मिली कमान
