बरेली : नाले व जलभराव की समस्याओं को लेकर कुर्मांचल नगर मुंशी नगर के लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार।  बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र की दो कॉलोनियों मुंशी नगर और कुर्मांचल नगर के लोगों के बीच पानी निकासी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दोनों ही कॉलोनी के लोग जलभराव के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं नगर निगम से जनप्रतिनिधि भी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।

इसको लेकर रविवार को दोनों कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने एयर फोर्स से डेलापीर जाने वाली रोड जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की, जिससे रोड पर लंबा जाम लग गया। दरअसल, पांच साल तक नगर निगम के अफसर और जनप्रतिनिधि कॉलोनी के लोगों को झूठे आश्वासन देते रहे, लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया। कुर्मांचल नगर के लोगों का आरोप है कि मुंशीनगर वालों ने नाला बंद कर दिया, जिससे पानी का निकास ठप हो गया है और उनके घरों में पानी भर रहा है। 

बता दें कुर्मांचल नगर और नार्थ सिटी कॉलोनी के घरों का पानी मुख्य मार्ग पर बने नाले से मुंशीनगर की तरफ जाता है। नार्थ सिटी कालोनी होते हुए आकांक्षा एंक्लेव के पास मुड़कर नाला मुंशीनगर की तरफ जा रहा है। लेकिन यहां नाला आगे जाकर बंद हो गया है। ऐसे में कुर्मांचल नगर का पानी मुंशीनगर में आता है तो यहां के घरों में पानी भरने लगता है। इससे बचने के लिए आकांक्षा एंक्लेव के पास नाले को लोगों ने बंद कर दिया है। इससे पानी कुर्मांचल नगर में वापस जा रहा है। जिसको लेकर कई बार हंगामा हो चुका है, समस्या का समाधान नहीं हो सका। 

वहीं रविवार को एक बार फिर मुंशी नगर और कुर्मांचल नगर के लोगों का पानी निकासी की समस्या को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद बड़ी संख्या में कुर्मांचल नगर के लोग रोड पर कुर्सी डालकर बैठ गए, तो वहीं मुंशी नगर के लोगों ने बल्ली लगाकर रोड को बंद कर दिया। साथ ही नगर निगम और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं रोड बंद होने से वहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। 

जिसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नगर आयुक्त को बुलाने की मांग पर अड़ गए। साथ ही आनन फानन में कॉलोनियों में भरे पानी को निकालने के लिए जल निगम की गाड़ी पहुंची, मगर लोग समस्या का स्थाई समाधान की मांग करते हुए नगर आयुक्त को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनकी एक न मानी। आखिर में आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 15 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। 

कुर्मांचल नगर के लोगों ने बताया गया काफी समय से उनकी कॉलोनी में पानी की निकासी ना होने के चलते जलभराव हो जाता है। बिना बरसात के कॉलोनी में जलभराव होने से बीमारियां पनप रहीं हैं। कई बार छोटे बच्चे जलभराव में स्कूल जाते समय गिर कर घायल भी हो चुके हैं।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। वही मुंशी नगर के लोगों की मांग है कि पानी निकासी के लिए नाला बनाया जाए, जिससे मुंशी नगर कॉलोनी में हो रहा जलभराव बंद हो सके। इसके अलावा मुंशी नगर गेट के बाहर डिवाइडर पर कट बनाया जाए, जिससे रोड पार करने में उन्हें आसानी हो। साथ ही कॉलोनी वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह रोड पर प्रदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के 39 लाख रुपएके बर्तन जब्त किए

संबंधित समाचार