बरेली : ईशान परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : उद्योग व्यापार मंडल की इकाई बरेली परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चुनाव में ईशान गुप्ता को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया की अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन विजय गुप्ता (विजय ट्रांसपोर्ट कंपनी) और ईशान गुप्ता (केशव ट्रांसपोर्ट कंपनी) के प्राप्त हुए। जबकि महामंत्री के लिए दिलीप गुप्ता और कोषाध्यक्ष के लिए मोहित खंडेलवाल के नामांकन प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें - बरेली: आरोग्य मेला में भी खांसी और बुखार रोगियों की भरमार

सभी परचून ट्रांसपोर्टरों ने जोश के साथ वोटिंग की और ईशान गुप्ता 19 वोट से विजयी घोषित किए गए। दिलीप गुप्ता और मोहित खंडेलवाल महामंत्री व कोषाध्यक्ष चुने गए। व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि बरेली परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एक सशक्त इकाई है। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं महानगर कोषाध्यक्ष

संजीव चांदना ने भी नई टीम को बधाई दी। इस दौरान प्रथमेश गुप्ता, मोहम्मद तनवीर, अखिल गर्ग, शुभम शर्मा, हिमांशु गुप्ता, सचिन यादव, सोनू सीडाना, संजीव गुप्ता बबलू, रमेश गुप्ता, अजय गुप्ता आदि रहे।

ये भी पढ़ें - बरेलीः धूप के तेवर दिख किसानों ने तेज की गेहूं कटाई

संबंधित समाचार