बरेलीः धूप के तेवर दिख किसानों ने तेज की गेहूं कटाई

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि के बाद से रुका हुआ था कटाई का काम

बरेली, अमृत विचार : बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में पकी गेहूं की फसल भीग गई थी। अब मौसम साफ होने और धूप तेज निकलने पर किसानों ने गेहूं की कटाई तेज कर दी है। जिले में इस साल दो लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में गेहूं की फसल है। जो पिछले साल की अपेक्षा करीब दस हजार हेक्टेयर अधिक है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बाबा साहब जन्मोत्सव समिति के 64 सदस्यों ने किया रक्तदान

पिछले सप्ताह जब जनपद के कुछ स्थानों पर गेहूं कटना शुरू ही था कि बारिश और ओलावृष्टि ने उनके अरमानों को धुलकर रख दिया था। करीब 33 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचने का दावा तो कृषि विभाग भी होना मान रहे हैं। प्रगतिशील किसान सर्वेश कुमार का कहना है कि धूप निकलने से गेहूं में नमी भी कम हो रही है। इसलिए फसल की कटाई तेजी से चल रही है।

आज से गेहूं की आवक बढ़ने की संभावनाः जिले में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हुई है। खरीद के लिए 121 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इनमें महज 10 केंद्रों पर ही गेहूं पहुंचा है। डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पांडेय का कहना है कि गेहूं में नमी की वजह से कटाई प्रभावित थी। अब खेतों में पूरी तरह से गेहूं की कटाई में किसान लग गए हैं। सोमवार से केंद्रों पर गेहूं की आवक बढ़ने की संभावना जताई है।

किसानों की सुनेः पिछली बार की तरह इस बार भी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। अभी गेहूं की फसल में नमी है। धूप निकलने पर कटाई शुरू कर दी है। -छिददन शाह, नगरिया कलां शेरगढ़

मौसम अभी साफ हो गया है। गेहूं की चमक कम हुई है। गुणवत्ता भी खराब हो रही है। अब कटाई शुरू कर दी गई है।- सूरज, भोजीपुरा

ये भी पढ़ें - बरेलीः पाइप लाइन डालने को खोदी सड़क बनी मुसीबत

संबंधित समाचार