बरेली: आरोग्य मेला में भी खांसी और बुखार रोगियों की भरमार
3450 मरीजों को मिला इलाज, 95 लोगों की हुई कोविड जांच
बरेली, अमृत विचार : रविवार को जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन हुआ, जिसमें खांसी और बुखार के रोगियों की संख्या अधिक रही। 12 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मरीजों की कोविड जांच भी कराई गई। नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि जनपद में मेले में कुल 3450 मरीजों को इलाज दिया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: बाबा साहब जन्मोत्सव समिति के 64 सदस्यों ने किया रक्तदान
जिन लोगों में कोविड के लक्षण नजर आए, उनकी स्क्रीनिंग के लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है। डेस्क पर 782 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सबसे अधिक 251 मरीज बुखार से ग्रसित मिले। 95 लोगों की कोविड जांच भी की गई। हालांकि, किसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। 92 डॉक्टरों ने मेले में आए मरीजों को परामर्श के साथ इलाज दिया।
ये भी पढ़ें - बरेली: संवेदनशील ब्लॉकों में मलेरिया से बचाव को सर्वे शुरू
