लखनऊ: नहरों की लौटेगी पुरानी गरिमा, हर किसान को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में नहरों को उनके मूल स्वरूप में वापस लौटाया जाएगा। नहरों की पुरानी गरिमा वापस लाई जायेगी। हर किसान को उसके खेत तक पानी मिले यही मेरी प्राथमिकता व मुख्य उद्देश्य होगा। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो इसके लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तत्पर है और उसी दिशा में बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है। अब नहरों की सफाई के बाद ही पानी छोड़ा जायेगा ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके। विभाग में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। 

उक्त बातें सोमवार को सिचाई जलसंसाधन विभाग के नवागत प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पद के उत्तर दायित्व का निर्वहन पूरी तरह से किया जाएगा। हर खेत को पानी मिले इसके पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली प्रत्येक नहर को उसके मूल स्वरूप में वापस लाया जाएगा। पूरी तरह से ठीक कर नहऱों को पुरानी पद्धति पर ले जाया जाएगा। जो पुरानी परियोजनाओं अभी तक अधूरी पड़ी हुई है उनको पूरा किया जाएगा।

इसके साथ ही बजट आवंटन में देरी न हो इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। मध्य गंगा परियोजना का काम जो अभी तक अधूरा है उसे जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश की जाएगी। मध्य गंगा परियोजना में रेलवे द्वारा निर्मित पुल जल्द ही निर्माण होकर पूरा हो जाएगा। विभाग द्वारा संचालित की जा रही बाण सागर परियोजना का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:-बस्ती: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा पत्नी समेत सपा में हुए शामिल

संबंधित समाचार