अयोध्या : महिला शिक्षक संगठन ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
वरिष्ठता सूची में विसंगतियों को दूर करने की मांग
अयोध्या, अमृत विचार। प्रमोशन सूची और शिक्षक- शिक्षिकाओं के अन्य समस्याओं को लेकर महिला शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मनोरमा और प्रदेश सचेतक अमिता वर्मा के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से पदोन्नति में विसंगतियों, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आई शिक्षिकाओं की वरिष्ठताओ से संबंधित समस्याओं का निराकरण और आपत्ती की समय सीमा बढ़ाए जाने की समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं। महिला शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रमोशन प्रदेश स्तर से होना है, लेकिन जनपद स्तर से जिन समस्याओं का जो भी निराकरण हो सकता है, समय से कराया जायेगा। इस मौके पर अंजू सिंह, आरती देवी, हेमलता पटेल,नीतू मिश्रा, सुषमा गौतम आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : निकाय चुनाव में भी गूंज सकता है पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
