Corona Returns in UP : 15 दिनों में 400 के पार हुई कोरोना संक्रमित की संख्या, राजधानी के इस इलाके में मिले सबसे ज्यादा मरीज 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बीते 15 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400 के पार हो गई है। गुरुवार को आई कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में 69 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज आई जांच रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मरीज इंदिरा नगर इलाके में मिले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर चिनहट का नाम सामने आ रहा है।

इन्दिरा नगर में 13 मरीज मिले हैं, जबकि चिनहट में 11 मरीज कोरोना संक्रमण से ग्रसित मिले हैं। वहीं सिल्वर जुबली में 9, ऐशबाग में 2, रेडक्रास में 3, टूडियागंज में 3, आलमबाग में 4, एनके रोड में 7, अलीगंज में 9, सरोजनीनगर में 8 लोग कोरोना संक्रमण की जद में पाये गये हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। जबकि आज 44 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कोविड से बचाव के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने वृद्ध एवं बच्चों को भीड़- भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा  सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें : डॉ. आंबेडकर जैसा महान व्यक्तित्व मिलना बहुत ही मुश्किल : डॉ. प्रियंका शर्मा
    

संबंधित समाचार