पीलीभीत: भाजपा में तीन-तीन उम्मीदवारों के पैनल तैयार, एक पर मुहर का इंतजार
तीन नाम में से ही किसी एक को पार्टी हाईकमान से मिलेगा टिकट
आशुतोष शर्मा, पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले एक पखवाड़े से भाजपा की स्क्रीनिंग कमेटी 10 निकायों से तीन-तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाने में मंथन कर रही थी, जिसका अंतिम निर्णय गुरुवार को हो गया।
जिला कार्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी की गोपनीय बैठक में हर निकाय से तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया गया। जिसकी रिपोर्ट हाईकमान को भेज दी गई। संभावना है कि एक-दो दिनों में भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। जिले की शहर सीट महिला होने के बाद दावेदारों में उथल-पुथल मच गई तो वहीं भाजपा जिला कार्यालय पर आवेदनों का क्रम भी नए सिरे से शुरू हुआ। जिलाध्यक्ष के मुताबिक गुरुवार तक शहर सीट की अध्यक्षी के लिए 10 आवेदन आए। जिसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की गोपनीय बैठक आयोजित हुई।
जिसमें जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रदेश मंत्री डीपी भारती, जिला महामंत्री दिनेश पटेल, राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश गुप्ता समेत कई शामिल हुए। इसके अलावा सलाह के लिए बरखेड़ा विधायक और पूरनपुर विधायक को भी शामिल किया गया।
एक-एक कर 10 निकायों पर सहमति बनी, लेकिन पीलीभीत सीट पर मामला काफी देर तक अटका रहा। पार्टी सूत्रों की मानें तो सभी अपने-अपने चहेतों का नाम शामिल करने में लगे हुए थे। इस वजह से नामों की संख्या तीन से ज्यादा पहुंच रही थी। घंटों मशक्कत के बाद आखिरकार हर निकाय से तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया गया।
शहर सीट के लिए पैनल में जो तीन नाम भेजे गए हैं। उनमें से दो दावेदार सामान्य बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं तो वहीं एक दावेदार पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखता है। वहीं दो दावेदार भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। हर निकाय के पैनल बनाकर सभी नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी हाईकमान के पास भेज दिया गया है।
संभावना है कि एक-दो दिनों के अंदर भाजपा किसी एक नाम पर मुहर लगाकर प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि हर निकाय का पैनल तैयार कर लिया गया है। किस निकाय से किसे टिकट मिलेगा यह पार्टी हाईकमान तय करेगी।
सपा में आए चार आवेदन, दो प्रबल दावेदारस
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि शहर सीट के आरक्षण में फेरबदल के बाद अब तक चार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें नसरीन अंसारी पत्नी नफीस अंसारी, अंकाक्षा अग्रवाल पुत्र वधु राजीव अग्रवाल 'टीटी', सपना यादव पत्नी श्याम सिंह यादव और शबाना खान पत्नी इशरत हसन खान शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो दो आवेदन बढ़ने की चर्चाएं तेज हैं। वहीं अगर प्रबल दावेदारी की बात करें तो अंकाक्षा अग्रवाल और नसरीन अंसारी की मानी जा रही है। अंकाक्षा अग्रवाल राजीव अग्रवाल की पुत्र वधु हैं, जोकि पहले चैयरमैन भी रह चुके हैं। वहीं नफीस अंसारी की पत्नी नसरीन अंसारी पूर्व पालिका प्रत्याशी भी हैं।
सपा इन्हीं दोनों में से किसी एक पर विश्वास जता सकती है। आज फाइनल रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेज दी जाएगी। जिसके बाद एक-दो दिनों के अंदर प्रत्य़ाशी घोषित हो जाएगा।
कांग्रेस में भी पहुंचे चार आवेदन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने बताया कि पीलीभीत नगर पालिका सीट के लिए जिला कार्यालय पर चार आवेदन आए हैं। इसमें शाइस्ता बी पत्नी मेहरबान अली, कुमारी स्नेहलता तिवारी, शाहजहां बेगम पत्नी निसार अहमद सलमानी और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रेहाना परवीन शामिल हैं।
अभी और आवेदन बढ़ने की संभावना है। तीन-चार दिनों के अदर फाइनल रिपोर्ट तैयार कर पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी। जिसके बाद किसी एक नाम पर मुहर लगेगी। पार्टी किसी पर विश्वास जताती है, ये समय तय करेगा।
