Bareilly: 'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' के उपलक्ष्य में लोगों को किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे 20 मार्च को दुनिया भर में उत्साह से मनाया जाता है । ओरल हेल्थ और लोगों को मुंह की सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे की शुरुआत की गई। वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे अभियान अच्छी मौखिक स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित है । 20 मार्च से 20 अप्रैल तक इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज मे ओरल हेल्थ मंथ मनाया जा रहा है।

इस मौके पर 15 अप्रैल को इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री एवं बाल दंत चिकित्सा विभाग द्वारा बरेली  रेलवे जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवलिंगेश के के, डॉ. चंचल गंगवार, डॉ. स्मृति सक्सेना, डॉ. साइमा अली स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. प्रसन्नजीत, डॉ. अर्जुन, डॉ. सार्थक, डॉ. पलक, डॉ. पल्लवी, डॉ. ज्योचना भी मौजूद रहे।

पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा प्रस्तुत इस नुक्कड़ नाटक में डेंटल कॉलेज के पहले और दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को मुख संबंधी समस्याओं के बारे में शिक्षित किया। बच्चों, बड़ों और वृद्धों की कई समस्याएं और उनका इलाज के बारे में विस्तार से बताया गया।

सभी को ओरल हेल्थ और हाइजिन के महत्व, तंबाकू और उसके दुष्प्रभाव, बोतल से दूध पिलाने के दुष्प्रभाव, कुछ भी ठंडा या गर्म खाने पर दांतों में झनझनाहट, दांतों की बत्तीसी आदि के बारे में बताया गया। इस मौके पर प्राचार्य एवं बाल दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यजीत नाइक ने कहा कि अगर बचपन से ही दांतों की देखभाल की जाए तो आने वाली मुँह की बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल और उपकुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि दांतों की बीमारी आज कल सर्व सामान्य है, इस को ध्यान में रखते हुए इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज बरेली में सामान्य दारो पर इलाज किया जाता है। आपसे विनती है कि आप सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी ईको कार, चपेट में आकर मजदूर की मौत...चालक फरार

संबंधित समाचार