UP Nikay Chunav 2023 : टिकट की चाहत में एक नहीं दो दलों में लगाई अर्जी
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव में विभिन्न दलों में टिकट को लेकर मारामारी तो जगजाहिर है। टिकट पाने के लिए दावेदार सभी तरह के पैंतरे खेल रहे हैं। इसी में एक चौंकाने वाला भी मामला सामने आया है। एक ही निकाय क्षेत्र से दो दावेदार ऐसे हैं जिन्होंने एक नहीं दो दलों में अध्यक्ष पद टिकट के लिए अर्जी लगा रखी है।
मामला मां कामाख्या धाम नगर पंचायत से जुड़ा हुआ है। जहां अध्यक्ष पद के लिए दो लोग ऐसे हैं, जो सपा और कांग्रेस दोनों से टिकट चाह रहे हैं। इनमें एक कप्तान गिरि और दूसरे आनंद गिरि हैं। इन्होंने ने सपा और कांग्रेस दोनों में टिकट की चाहत में आवेदन कर रखा है। हालांकि अभी किसी भी दल ने प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है लेकिन दोनों दावेदार जुटे हुए हैं चाहे जहां से टिकट मिले चुनाव तो लड़ना ही है। दोनों दावेदारों द्वारा किए गए आवेदन की पुष्टि सपा के विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव व कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला ने की है। ऐसे में अब देखना है कि चुनावी मैदान में ताल ठोंकने को आतुर इन दोनों को किस पार्टी से अध्यक्ष पद का टिकट मिलता है। इसे लेकर यहां के सियासी गलियारे में खासी चर्चा भी है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: कहीं खराब पड़े तो कहीं दूषित पानी उगल रहे हैं इंडिया मार्का हैंडपंप
