ढाई साल से बरेली जेल में बंद था अशरफ, हत्या के बाद अलर्ट, बरेली जेल में रहकर अशरफ ने रची थी उमेश हत्याकांड की साजिश
बरेली, अमृत विचार : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाला माफिया अतीक का भाई अशरफ जिला जेल बरेली में करीब ढाई साल से बंद था। जिसका जिला जेल में पूरी गुंडई चलती थी। उमेश पाल अपहरण कांड में रिहा होने के बाद जब अशरफ प्रयागराज से बरेली जिला जेल में पहुंचा था तो वहां पर उसने एसटीएफ के एक अधिकारी पर दो हफ्ता में बुलाकर हत्या कराने का आरोप लगाया था।
वहीं, दोबारा उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए जाते समय मीडियाकर्मियों के सामने दो अंगुली उठाकर हत्या कराने का इशारा किया था। अशरफ की हत्या के बाद बरेली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
अशरफ से 11 फरवरी को जिला जेल में उमेशपाल हत्याकांड में शामिल शूटर समेत अतीक अहमद के बेटे असद ने मुलाकात की थी। जहां पर हत्याकांड की साजिश रची गई थी। अशरफ ने सभी को हत्या करने का प्लान तैयार कराकर बरेली से प्रयागराज भेजा था।
अशरफ के इनामी साले सद्दाम पर भी दर्ज हैं दो मुकदमे: अशरफ के 25 हजार के ईनामी साले सद्दाम पर भी बरेली के दो अलग-अलग थाने में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सद्दाम पर बारादरी पुलिस ने फर्जी नाम से मकान किराये पर लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
जबकि, अशरफ से असद और प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों से अवैध मुलाकात कराने के मामले में बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बिथरी चैनपुर मामले में अशरफ भी नामजद था। सद्दाम गुर्गे समेत अन्य लोगों को जिला जेल के अधिकारियों की मिलीभगत से बिना पर्ची के मिलवाता था।
जेल अधीक्षक समेत आठ हुए सस्पेंड, नौ गए जेल: अशरफ को सलाम ठोकने और जेल में उसकी पूरी मदद करने के मामले में जेल प्रशासन ने जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला समेत आठ जेल कर्मियों को निलंबित किया था। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने कुल नौ आरोपियों को जेल भेजा था। जिसमें जेलकर्मी से लेकर उसे चिकन बिरयानी पहुंचाने वाले गुर्गे शामिल थे।
माफिया भाईयों की हत्या के बाद बरेली में भी अलर्ट: प्रयागराज में माफिया भाईयों की हत्या के बाद डीजीपी के आदेश पर बरेली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। अलर्ट जारी होते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ रात में सड़कों पर गश्त करते रहे। साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई। अधिकारी पूरी रात खुद भारी फोर्स के साथ जिले भर में भ्रमण करते रहे।
अशरफ के साले सद्दाम पर इनाम घोषित: माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जिसके बाद से ही एसटीएफ, एसओजी समेत पुलिस की टीम सक्रिय हो गई हैं।
माफिया भाइयों की हत्या के बाद बरेली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी खुद पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर भ्रमणशील हैं।- राहुल भाटी, एसपी सिटी
ये भी पढ़ें - बरेली: युवक के शव को कुत्तों ने नोच खाया
