बहराइच : दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
दो वर्ष की बच्ची के साथ ताऊ ने की अमनवीय हरकत
बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो वर्षीय बच्ची के साथ उसके ताऊ ने ही गलत हरकत की। बच्ची को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। देर शाम को पुलिस ने दो वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी ताऊ ने अपनी 2 वर्षीय भतीजे के साथ अमानवीय व्यवहार किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञाननजय सिंह ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में आरोपी ताऊ ने चोट पहुंचाया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी ताऊ के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद आरोपी ताऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : बालिका विहान विद्यालय पहुंची स्वास्थ्य टीम, चिकन पॉक्स से पीड़ित मिलीं दो छात्राएं
