बरेली: अलविदा और ईद की नमाज को लेकर हाईअलर्ट, मस्जिद...घनी आवादी वाले क्षेत्र में रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। अलविदा और ईद नमाज को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि नमाज के दौरान मस्जिदों में अतीक और अशरफ को लेकर तकरीर की जा सकती है। जिससे माहौल बिगड़ने की पूरी आशंका है।

इनपुट मिलने के बाद से ही पुलिस के साथ-साथ सभी खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई हैं। मस्जिदों पर खास नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि वैसे तो आमतौर पर त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट रहती है। लेकिन हाल में ही प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही धारा 144 भी लागू है।

कल अलविदा की नमाज और ईद की नमाज को लेकर पुलिस और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है। पुलिस घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष नजर रख रही है। इसके साथ ही मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्रों में भी चौकसी बरती जा रही है। अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद कल पहला जुम्मा पड़ रहा है, इसके साथ ही अलविदा की नमाज है। ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि नमाज के दौरान अतीक व अशरफ को लेकर मस्जिदों में तकरीर भी हो सकती  है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी अपनी खास नजर रखेगी। अगर किसी भी तरह की अगर गलत पोस्ट होती है तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: भट्टा मालिक से परेशान होकर ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

संबंधित समाचार