बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग, 20 फूस के मकान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जनपद के मांझा दरियाबुर्द गांव में शनिवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक लपटों ने 20 फूस के मकानों को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते सभी ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए, पाँच बीघा गेहूं की फसल भी जल गई है। बता दें कि लाखों का नुकसान अग्निकांड में हुआ है।

महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मांझा दरिया बुर्द ग्राम पंचायत के पचासा गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में आग की आगोश में पूरा गांव आ गया। गांव के लोग जब तक कुछ समझ पाते और आग बुझाते, उससे पहले आग की आगोश में गांव निवासी रामनरेश, दयाराम, मायाराम, जयपान, श्री केतन, भगवानदीन, राजेश, पुलिस राम, चंद्रिका, बछराज, जमुना प्रसाद सहित 20 लोगों के फूस के मकान व बेचू पुत्र रामचन्दर का एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घर में रखी गृहस्थी आग की आगोश में स्वाहा हो गई।

गांव का गांव खुले आसमान के नीचे आ गया। सभी ग्रामीणों के मकान एक एक कर जल गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल कादिर खान पहुंचे। उन्होंने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है। प्रधान प्रतिनिधि ओमजी यादव ने गांव के लोगों को भोजन के लिए राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई है। सभी ग्रामीण खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : आग का कहर, 10 की गृहस्थी राख, दर्जनों बकरियां व मुर्गियां जिंदा जलीं

संबंधित समाचार