Bareilly: बच्चों को मिला नए स्कूल का तोहफा, शुरू होगा नामांकन
फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के बसावनपुर में प्राथमिक विद्यालय का हुआ निर्माण
फोटो- फतेहगंज ब्लाॅक के बसावनपुर क्षेत्र मेँ बन कर तैयार प्राथमिक स्कूल
बरेली, अमृत विचार। कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई के लिए बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के बसावनपुर में प्राथमिक स्कूल का निर्माण पूरा हो गया है। इस माह से विद्यालय में बच्चों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्राथमिक स्तर की पढ़ाई के लिए बच्चों को करीब डेढ़ किमी दूर सरकारी या निजी स्कूलों में जाना पड़ता था। समग्र शिक्षा अभियान के तहत पिछले सत्र में स्कूल का निर्माण शुरू हुआ था। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्यालय में कुछ अन्य शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।
शिक्षामित्र केपी सिंह ने बताया कि नव निर्मित स्कूल में नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। स्कूल में शिक्षकों की तैनाती के लिए बीएसए को पत्र भेजा गया है। स्कूल में मानक के अनुसार पर्याप्त खेल मैदान है। जल्द ही बाउंड्रीवाल का भी निर्माण हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, नहीं लिखी रिपोर्ट
