वाराणसी: डॉक्टर नितेश रंजन बने पूर्वोत्तर रेलवे जोन सलाहकार समिति के सदस्य

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समाजसेवी डॉक्टर नितेश रंजन तिवारी को पूर्वोत्तर रेलवे जोन की सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इस बात की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमन ने पत्र जारी कर दी है। बताते चलें कि नितेश रंजन सीनियर डेंटिस्ट के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। 

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे में तीन मंडल हैं जिनके मुख्यालय वाराणसी, इज्जतनगर और लखनऊ में स्थित हैं। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड से लेकर बिहार और नेपाल तक इस मंडल की यात्रा सेवा है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमन द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि डॉक्टर नितेश रंजन को गोरखपुर जोन यात्री का सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। 

ये भी पढ़ें - दुष्कर्म के मामलों में प्रशिक्षित परामर्शदाताओं से नाबालिगों की काउंसलिंग आवश्यक : HC

संबंधित समाचार