केजीएमयू में आर्थ्रोस्कोपी कोर्स कर सर्जन ने सीखी सर्जरी की बारीकियां
मृत शरीर पर दूरबीन विधि से सर्जरी की बारीकियां सिखाने के लिए शुरू हुआ है कोर्स
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एनाटॉमी विभाग में रविवार को आर्थोपेडिक सर्जन ने कैडवार ( मृत शरीर) पर सर्जरी की बारीकियां सीखी। 22 आर्थोपेडिक सर्जन ने एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान कैडबर पर दूरबीन विधि ( आर्थ्रोस्कोपी) से सर्जरी की बारीकियां सीखी है।
दरअसल, प्रत्येक वर्ष किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स इंजरी के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार की देखरेख में आर्थोपेडिक सर्जन को आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी की बारीकियां सिखाने का काम किया जाता है, लेकिन इस बार खास बात यह रही है कि केजीएमयू में आर्थ्रोस्कोपी कोर्स के नाम से पहली बार एकेडमिक इवेंट शुरू किया गया है। इस बार की कार्यशाला में सभी सर्जन को कैडवार ( मृत शरीर) पर सीखने का मौका मिले। इसके लिए सीमित संख्या में आर्थोपेडिक सर्जन का चयन किया गया था।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षण देने के लिए आए विशेषज्ञों ने करीब 22 सर्जन को 6 कैडवार ( मृत शरीर) पर आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी की बारीकियां सिखाई है।
यह भी पढ़ें : खत्म हुई एक प्रेम कहानी.... इंदिरा नहर में शनिवार को मिला था नाबालिग प्रेमी युगल का शव
