अयोध्या: तीन बार में कॉल रिसीव न किया तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
डायट में गठित होगा मूल्यांकन प्रकोष्ठ, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिए निर्देश
अयोध्या कार्यकाल/अमृत विचार। निपुण भारत के तहत आपेक्षित कार्य न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने प्रत्येक जिले के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मूल्यांकन प्रकोष्ठ गठित करने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है प्रकोष्ठ द्वारा परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को वीडियो काल- वाइस काल की जाएगी, तीन बार में काल रिसीव न करने पर कारवाई होगी। यह निर्देश 24 अप्रैल को जारी किया गया है।
जारी आदेश के तहत मूल्यांकन प्रकोष्ठ के लिए प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 5 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा। जिसमें डायट प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, 2 प्रवक्ता एक पुरुष व एक महिला प्रवक्ता एवं तकनीकी सहायक एक साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करेंगे।
टीम द्वारा अपने जनपद के समस्त ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से प्रत्येक कार्य दिवसों में कम से कम 10 विद्यालयों का चयन करते हुए ऑनलाइन अनुश्रवण वीडियो कॉल व वॉइस कॉल किया जायेगा।
यह होगा मूल्यांकन प्रकोष्ठ का कार्य
- जिस शिक्षक को कॉल की गई है, वह विद्यालय में उपस्थित है, यदि नहीं तो कारण
- किस विषय का शिक्षण किया जा रहा है,कक्षा में कौन सी गतिविधि करायी जा रही है
- विभाग द्वारा प्रदत्त टीएलएम के प्रयोग की स्थिति, गणित व विज्ञान किट का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं
- क्या विद्यालय में नियमित घंटी वादन हो रहा है, क्या निपुण विद्यालय कार्ययोजना बनाकर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: घर के अंदर जाते ही बाइक ले उड़ा चोर, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
