बस्ती : 147 प्राथमिक विद्यालयों की बनेगी चाहरदीवारी, डीएम ने स्टीमेट तैयार करने को कहा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । बेसिक शिक्षा विभाग के अवशेष 147 प्राथमिक विद्यालयों की चहरदीवारी बनाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्टीमेट तैयार करने को कहा है। इसके साथ ही जिन स्कूलों में फर्श और छत खराब स्थिति में उसकी भी मरम्मत कराई जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने इसे लेकर जल्द कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को सजग कोई और चेताया भी। डीएम ने आईजीआरएस में लम्बित प्रकरण को 24 घण्टे के भीतर निस्तारित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कहा कि जनतादर्शन में प्राप्त शिकायतों को भी प्राथमिकता पर निस्तारित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को लेखपालों का बस्ता निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। कहा कि एक सप्ताह से अधिक फैमिली आईडी लम्बित पाये जाने पर संबंधित का वेतन रोका जाएगा।

बताया कि वह स्वयं बस्ती सदर, एडीएम हर्रैया तथा सीआरओ भानपुर एवं रूधौली तहसील के लेखपालों का बस्ता निरीक्षण करेंगे। निर्देश दिया कि निर्वाचन के बाद राजस्व चौपाल आयोजित करने का कार्ययोजना तैयार कर लें। जलजीवन मिशन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है। कहा कि जनपद में अवशेष 147 बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की बाउंड्रीवाल बनाने का स्टीमेट तैयार करें। इसके अलावा खराब फर्श एवं छत की मरम्मत भी कराएं। बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सीएमओ डा. आरपी मिश्रा, पीडी कमलेश सोनी, डीआईओएस डीएस यादव, डीपीआरओ संजय शर्मा, एसओसी हरिश्चंद्र तथा सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : चुनाव ड्यूटी को लेकर मुखर हुईं महिला शिक्षक, ज्ञापन सौंपा..

संबंधित समाचार