अमेठी : ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र जायस अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर वहाबगंज बाजार के पास नौगजी चौराहे पर मंगलवार की देर रात बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है।

मंगलवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 बीबी 6936 पर सवार रायबरेली जिले के थाना सलोन के गांव सांडा सैदन बरौलिहा निवासी अनवारुल हक पुत्र अब्दुल हकीम अपने दोस्त डीह थाना क्षेत्र के गांव बैरिहा निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र अब्दुल वहीद के साथ जायस कस्बे के नौगजी तिराहे से नसीराबाद की तरफ जा रहा था। उसी दौरान ट्रक संख्या यूपी 72 टी 0164 सामने से आकर बाइक में टकरा गई। ट्रक और बाइक की टक्कर में सोनू ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और साथी अनवारुल हक गंभीर रूप से घायल हो गया।

नौगजी तिराहे पर मौजूद पुलिस ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी फुरसतगंज ले गए। सीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अनवारुल हक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था देख लखनऊ के एक अस्पताल में रिफर कर दिया। अनवारुल का लखनऊ के अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं मृत सोनू के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक को कस्टडी में लेकर कोतवाली परिषर में पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : खिरौनी में बसपा-कांग्रेस को वार्डों के लिए नहीं मिले प्रत्याशी

संबंधित समाचार