बरेली: दुर्गा मंदिर के दान पात्र से हजारों की चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। ग्रेटर ग्रीन पार्क मंदिर में रखे दान पात्र से बीती रात चोरों ने हजारों रुपये की नकदी से हाथ साफ कर लिया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष की तरफ से थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जांच में जुटी है। 

बता दें, थाना बारादरी क्षेत्र के मंदिर के पुजारी दयानंद द्विवेदी ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को वह मंदिर को बंद कर अपने घर चले गए। सुबह जब उन्होंने पांच बजे मंदिर को आकर खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था। ताले टूटे हुए थे। दान पात्र का भी ताला टूटा था। तुरंत ही उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंचे सदस्यों ने इसकी जानकारी बारादरी पुलिस को दी।

पुलिस ने तुरंत ही सीसीटीवी खंगाला तो उन्होंने उसमें देखा की एक बजे के समय दो युवक मंदिर में घुसे और दान पात्र का ताला तोड़कर रुपये निकाल रहे थे। यही नहीं उन्होंने मंदिर में बैठकर रुपये निकालने के बाद उन्हें वहां पर ही गिनना शुरू कर दिया और रुपये लेकर वहां से निकल गए। वहीं इस मामले में कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मंदिर में चोरी सिक्योरटी गार्ड की लापरवाही से हुई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मामा ने गोकशी करने का बनाया दबाव, विरोध करने पर की मारपीट, पीड़ित ने SSP से की शिकायत

संबंधित समाचार