बरेली: महापौर को लेकर सपा में घमासान, तोमर निर्दलीय तो संजीव सक्सेना सिंबल से मैदान में उतरे
बरेली, अमृत विचार। महापौर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में उठा तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। निर्दलीय नामांकन कराकर समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त करने वाले पूर्व महापौर डा. आईएस तोमर आज सपा नेताओं के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संजीव सक्सेना से मिले। शिकवे शिकायत के बाद संजीव ने फैसला लेने के लिए समय मांगा। सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के टिकट घोषित करने के बाद नामांकन भी कराया था। उन्होंने पार्टी सिंबल का अधिकार पत्र भी जमा किया था।
यही नहीं सजीव के पुत्र ने भी डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था, लेकिन डॅाक्टर तोमर के मैदान में आने पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। डॅाक्टर तोमर ने निर्दलीय नामांकन कराया था। इस दौरान एक ही पार्टी के दो प्रत्याशी होने से सपा समर्थकों में तूफान मचा था। भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर के नामांकन के बाद तोमर उनको टक्कर देने उतरे हैं। अब सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में संसय बरकरार है। इस मामले में सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि संजीव सक्सेना से बात चल रही है। कुछ ही समय में स्थिति साफ हो जाएगी।
संजीव सक्सेना की नाराजगी दूर करने को डा. आईएस तोमर समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ आज उनके बीसलपुर चौराहे पर बने चुनाव कार्यालय पर पहुंचे और बातचीत की। पार्टी नेताओं के अनुसार सपा में पूरा सम्मान मिलने के आश्वासन पर संजीव सक्सेना ने अंतिम फैसला लेने को चार घंटे का समय मांगा। तोमर समर्थकों को उम्मीद है कि कल नाम वापसी के दिन संजीव अपना पर्चा वापस ले लेंगे और सपा के समर्थन से डा. आईएस तोमर महापौर की चुनावी जंग में निर्दलीय कूदेंगे
हर हाल में सपा से चुनाव लड़ेंगे संजीव सक्सेना, बनाया जा रहा दबाव
आज प्रेस वार्ता के दौरान सपा के उम्मीदवार ने आज साफ कर दिया कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। उन पर कई नेताओं ने दबाव बनाया लेकिन वह रुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि चुनाव लड़ेंगे।
कहा कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें उनके परिवार को खतरा है। वह मुस्लिम, कायस्त सभी समाज के लोगों के लिए चुनाव लड़ेंगे। उनको लगातार नेताओं का फोन आ रहा है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है। महापौर उमेश गौतम निर्दलीय प्रत्याशी हैं वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नहीं है
यह भी पढ़ें- बरेली: दुर्गा मंदिर के दान पात्र से हजारों की चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
