Breaking News : गैलेंट ग्रुप के 32 ठिकानों पर इनकम टैक्स की Raid
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी समेत देश के कई राज्यों में गैलेन्ट ग्रुप के कारोबारी ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों के अनुसार यूपी, पश्चिम बंगाल और गुजरात के कई शहरों में कंपनी के 32 ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को लेकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गैलेंट ग्रुप पर 1 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा है।
बताते चलें कि गैलेंट ग्रुप का सरिया का बड़ा कारोबार है, कंपनी का बेस यूपी के गोरखपुर में है। इसका संचालन बड़े उद्योगपति सीपी अग्रवाल करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनके रिश्तेदारों और करीबियों के घर, व्यापारिक ठिकानों पर छापे पड़े हैं। इसमें उनके भाई-रिश्तेदार समेत कई लोगों पर कार्रवाई हुई है।
लखनऊ में पार्टनर पर Raid
राजधानी में भी गैलेंट ग्रुप के पार्टनर शोभित अग्रवाल के यहां छापा पड़ा है। आईटी की टीम ने शालीमार गैलेन्ट अपार्टमेंट में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: खान सौलत हनीफ को रिमांड पर लेगी पुलिस, करेगी पूछताछ
