जिस दिन महसूस करूंगा लाचार हूं, बेचारा हूं, जीना पसंद नहीं करूंगा... बृजभूषण सिंह का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। WFI के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहलवानों का विरोध प्रदर्शन एक बार फिर शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच सांसद बृजभूषण सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी वायरल हो रहा है इस वीडियों में वे एक कवित करते हुए सुनाई और दिखाई दे रहे है। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों और जारी प्रदर्शनों को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं बोला है लेकिन इसे उसे के संदर्भ में माना जा रहा है।

इस कविता के बाद वह कहते हैं कि जिस दिन मैं खुद को लाचार महसूस करूंगा, उस दिन मैं जीना पसंद नहीं करूंगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ट्विटर पर बृजभूषण सिंह ट्रेंड में भी हैं। अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच उन्होंने अपने मन की व्यथा जाहिर की है।  

इतना ही नहीं, सिंह आगे कहते हैं कि जिस दिन मैं अपने जीवन की समीक्षा करूंगा। क्या खोया क्या पाया और जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मेरे संघर्ष करने की क्षमता अब समाप्त हो गई है। जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मैं लाचार हूं, मैं बेचारा हूं। ऐसी जिंदगी मैं जीना पसंद नहीं करूंगा। मैं चाहूंगा कि ऐसी जिंदगी जीने के पहले मृत्यु मेरे करीब आ जाए।

यह भी पढ़ें:-बलिया: प्रतिद्वंद्वी का पर्चा खारिज कराने के लिये दस्‍तावेज में हेर-फेर कराने के आरोपी प्रत्‍याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा

संबंधित समाचार