अयोध्या : 12वीं की मेधावी छात्रा को किया सम्मानित
अमृत विचार, अयोध्या । यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में 5वां व जनपद में पहला स्थान हासिल करने वाली मेधावी छात्रा को सपा नेता हाजी फिरोजखान गब्बर ने मिठाई खिलाई व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि जनपद के तहसील सोहावल क्षेत्र की ग्रामसभा लखोरी की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा सगुन सिंह पुत्री मनोज कुमार सिंह बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। बोर्ड परीक्षा में सगुन को 500 में से 483 अंक मिले हैं। इस अवसर पर सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, सेक्टर प्रभारी चन्द्र प्रकाश यादव शोएब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
येे भी पढ़ें - अयोध्या : आधे घंटे की वीडियो कालिंग में शिक्षकों से पूछे जायेगें 20 सवाल
