रामपुर पहुंचे क्रोएशिया और आयरलैंड में भारत के पूर्व राजदूत रहे संदीप
रजा लाइब्रेरी, गांधी समाधि और चाकू चौक का किया अवलोकन, गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते पूर्व राजनयिक संदीप कुमार व पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां।
रामपुर, अमृत विचार। क्रोएशिया व आयरलैंड में भारत के पूर्व राजदूत रहे संदीप कुमार गुरुवार को रामपुर पहुंचे। नूरमहल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वह रजा लाइब्रेरी पहुंचे और पांडुलिपियों का अवलोकन किया। गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और चाकू चौक भी देखा।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के आमंत्रण पर पूर्व राजनयिक संदीप कुमार रामपुर की धरोहरों का अवलोकन किया। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि पूर्व राजनयिक नजीबाबाद के रहने वाले हैं। उनके पिता नरेश चंद अग्रवाल समाजसेवी थे और नजीबाबाद के चेयरमैन भी रहे थे। संदीप कुमार ने पेरिस, हांगकांग, हनोई, केपटाउन और काबुल समेत कई देशों में स्थित दूतावासों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने क्रोएशिया व आयरलैंड में बतौर राजदूत बहुत अच्छा कार्य किया है।
विदेश मंत्रालय के पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी वह अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने संदीप कुमार का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। खेलकूद, कला–संस्कृति, पेंटिंग और यात्रा के शौकीन पूर्व राजनयिक ने रामपुर के इतिहास को गौरवशाली बताया।
उन्होंने रामपुर की परंपराओं, शाही व्यंजनों, एकता–भाईचारे और सौहार्द की प्रशंसा की। पूर्व मंत्री नवेद मियां के साथ संदीप कुमार ने विश्व प्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी में हजरत अली के हाथ का लिखा कुरआन, रामायण, रागमाला समेत कई पांडुलिपियां देखकर हैरानी जाहिर की। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो को दहेज में मिले पुस्तकों व पांडुलिपियों के संग्रह लोहारू कलेक्शन को भी देखा। पूर्व राजनयिक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा विश्व के सबसे बड़े चाकू को भी देखा। उन्होंने रामपुर में मौजूद धरोहरों को सराहा और खुशी जाहिर की।
ये भी पढ़ें:- यूक्रेन पर चीन की अस्पष्टता पर पश्चिमी गुस्सा, कीव के समर्थन पर यूरोपीय संघ में बढ़ते विभाजन को छिपा नहीं सकता
