बरेली: प्रत्याशियों को बांटे गए चुनाव के सिंबल, निर्दलीय सपा समर्थित तोमर चलाएंगे जीप 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को बरेली कॉलेज में सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव के सिंबल वितरित कर दिए गए। अब यह प्रत्याशी इन सिंबल को दिखाकर वोट मांग सकेंगे, जिसको लेकर आज बरेली कॉलेज में खासा भीड़ देखी गई। 

वहीं, भाजपा-कांग्रेस अपनी पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ रही है। बड़ी सभा प्रत्याशी के नामांकन पत्र वापस लेने पर अब समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर को चुनाव चिन्ह जीप गाड़ी मिली है। कांग्रेस के केबी त्रिपाठी हाथ के पंजे से और भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर उमेश गौतम कमल का फूल चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: महापौर प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर को राष्ट्रीय लोकदल ने दिया समर्थन

संबंधित समाचार