Bareilly: ODOP के तहत 25 लाख के लोन पर मिलेगी 25 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत जिले के जरी-जरदोजी, सुनारी, बांस, बेंत फर्नीचर के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ऋण की सुविधा मुहैया कराएगी। उप संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शासन ने ऋण की सुविधा दिए जाने की मंशा से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना संचालित की है।

बताया कि, बरेली के लिए चयनित उत्पाद जरी-जरदोजी, सुनारी कार्य, बांस बेत फर्नीचर कार्य को बढ़ावा देने के लिए निर्माण, सेवा, व्यवसाय और स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से वित्तीय ऋण पाने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं। योजना के तहत 25 लाख के ऋण पर 25 प्रतिशत, 50 लाख के ऋण पर 20 प्रतिशत, 50 लाख से अधिक ऋण पर 10 प्रतिशत, अधिकतम 20 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा।

इच्छुक युवक, युवतियां जो 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं, वह उद्योग, सेवा, व्यवसाय के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा न ही उसने, उसके परिवार ने भारत सरकार, राज्य सरकार की किसी योजना में लाभ प्राप्त किया हो।

यह भी पढ़ें- बरेली: 11वीं में भी अब आएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न, जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगी परीक्षाएं

संबंधित समाचार