बरेली: एलायंस बिल्डर्स के रमनदीप और सहयोगियों की 89.44 करोड़ की संपत्ति जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

एक और सख्त चोट : पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम कोर्ट ने जारी किया आदेश, तीन महीने में देने होंगे साक्ष्य, कैसे अर्जित कीं ये संपत्तियां

बरेली, अमृत विचार। भूमाफिया घोषित एलायंस बिल्डर्स के निदेशक रमनदीप सिंह और उनके सहयोगियों पर प्रशासन ने रविवार को एक और सख्त चोट करते हुए उनकी 89.44 से ज्यादा कीमत की संपत्ति को जब्त कर लिया। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम कोर्ट से इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक रमनदीप और उनके सहयोगियों ने ये संपत्ति लोगों को डराधमकाकर हासिल की थी। बता दें कि प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू होने के बाद से अब तक रमनदीप भूमिगत हैं।

डीएम शिवाकांत द्विवेदी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शाहदाना निवासी रमनदीप सिंह और अमनदीप सिंह, 110 रेजिडेंसी गार्डन निवासी हनी कपूर, जनकपुरी निवासी युवराज सिंह और सतवीर सिंह ने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए एक संगठित आपराधिक गिरोह बना रखा था जो आम लोगों पर दबाव बनाकर उनकी जमीनों के साथ सरकारी संपत्तियों पर भी कब्जा करता था।

इस गिरोह के लोग अपने निकट संबंधियों के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीनें लेकर उनकी खरीद-फरोख्त करते रहे हैं। इन सभी पर अलग-अलग थानों पर कई केस दर्ज हैं। सरकारी, बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के संबंध में एलायंस बिल्डर्स के रमनदीप और उनके सहयोगियों को भूमाफिया भी घोषित किया जा चुका है।

आदेश में थाना कैंट और बारादरी की पुलिस की उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है जिसमें उल्लेख था कि भूमाफिया रमनदीप और उनके सहयोगियों ने लोगों को डराधमकाकर और दहशत कायम कर जमीनों पर कब्जे किए हैं। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद एलायंस बिल्डर्स की 89 करोड़ 44 लाख एक हजार 478 रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

महानगर, धौरेरा माफी और रेजिडेंसी गार्डन में है जब्त की गई संपत्ति
एलायंस बिल्डर्स की जब्त की गई संपत्ति में जमीन और भवन की कीमत का अलग-अलग आकलन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार राजस्व ग्राम बिहारमान नगला महानगर काॅलोनी में एलायंस बिल्डर्स के कार्यालय, गार्डन, व्यावसायिक भवन की बाजार कीमत 45 करोड़ 90 लाख 86 हजार है।

यह संपत्ति एलायंस बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की सेल अर्बन डेवलपर्स कंपनी नवकल्पना सहकारी आवास समिति लिमिटेड बरेली के नाम से है। राजस्व ग्राम धौरेरा माफी में पेट्रोल पंप और बैंक, जीएस फ्यूल एलायंस बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम है। यहां जमीन गिरोह के सरगना रमनदीप की मां महेंद्र कौर के नाम पर खरीदी गई जो बेटे रमनदीप और अमनदीप पर आश्रित हैं।

रिपोर्ट में इसकी कीमत 19 करोड़ बताई गई है। इसी तरह राजस्व ग्राम ब्रह्मपुरा के रेजीडेंसी गार्डन में एलायंस बिल्डर्स का कार्यालय है। यह जमीन रजनी अनेजा से रमनदीप सिंह, सहयोगी अमनदीप सिंह ने खरीदी थी। इसकी कीमत 15 करोड़ 21 लाख है। तीनों भूसंपत्ति पर नौ करोड़ 31 लाख मूल्य के भवन बने हैं। जमीन की कीमत 80.12 करोड़ है। ये सारी संपत्ति 89, 44 करोड़ की है जिसे जब्त कर लिया गया है।

तीन महीने में साक्ष्य न दिए तो कुर्क हो जाएगी संपत्ति
डीएम कोर्ट ने भूमाफिया की संपत्ति जब्त करने का आदेश सुनाने के साथ इसके लिए एसडीएम सदर को प्रशासक नियुक्त किया है। इसके बाद कैंट और बारादरी थाने की पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। डीएम ने कहा कि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के तीन महीने के अंदर भूमाफिया को इस संपत्ति के स्रोत के बारे में दस्तावेजी साक्ष्य देने होंगे। ब्योरा न दे पाने पर सारी चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा।

आपराधिक केस जिनकी वजह से जब्त हुई प्रॉपर्टी
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक रमनदीप सिंह पर आठ, अमनदीप सिंह पर पांच, हनी कुमार भाटिया पर चार, अरविंद सिंह पर नौ, युवराज सिंह पर छह और सतवीर सिंह पर तीन आपराधिक केस हैं। इसी आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए इन सभी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहीं दिल को छूने वाली बातें: शहाबुद्दीन रजवी

संबंधित समाचार