अयोध्या : बीकापुर नगर पंचायत में पार्टी प्रत्याशियों के खेल बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । बीकापुर नगर पंचायत का चुनाव एक बार फिर रोमांचक होने जा रहा है। जहां भाजपा अपने हार की हैट्रिक को बचाने के लिए जूझ रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी अपनी जीत बरकरार रखने के लिए जुटी हुई है। दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। खास बात यह है कि निर्दल प्रत्याशी काफी संख्या में है जो दोनों दलों पर प्रभाव डाल सकते हैं।

नगर पंचायत बीकापुर में अधिकतर समाजवादी पार्टी ही जीतती आई है। 2007 के चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन जुग्गी लाल यादव की पत्नी शकुंतला यादव जीती थी। इसके बाद स्वर्गीय हाफिज गरीब उल्लाह की पत्नी जुलेखा खातून ने 2012 में बसपा के समर्थन से जीत हासिल की थी। 2017 में फिर समाजवादी पार्टी का कब्जा हुआ। इस बार फिर सपा ने निवर्तमान चेयरमैन पर ही भरोसा किया है। वहीं टिकट न मिलने से खफा समाजवादी पार्टी के सपा नेता आबाद अहमद खां बगावत कर निर्दल मैदान में हैं।

भाजपा से राकेश पांडेय राणा, कांग्रेस से संजय तिवारी और बसपा से लालमणि निषाद के अलावा आप से इमरान अहमद मैदान में हैं। इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी में मुस्लिम चेहरा वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद अहमद खां सपा के लिए संकट साबित हो सकते हैं। वहीं निर्दलीयों में धीरेंद्र उपाध्याय, संतोष कुमारी, साधना मिश्रा, माला देवी, बजरंग उपाध्याय, मनोज कुमार, राजेश, रामावती सहित कुल 16 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। सभासद प्रत्याशियों की अगर बात की जाए तो 66 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजनीतिक रूप से सपा प्रत्याशी जुग्गी लाल यादव पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव का खास माना जाता है तो वहीं सपा से बगावत करने वाले आबाद अहमद खां को पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद और विधानसभा के रनर प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर का करीबी माना जाता है।

फिलहाल कुल मिलाकर अगर बात की जाए दलीय समीकरण की तो अबकी बार निर्दल प्रत्याशी दलीय समीकरण को प्रभावित भी कर सकते हैं। हालांकि अभी यहां का मतदाता मुखर नहीं हुआ है। मतदाताओं का कहना है कि अभी हवा का रुख स्पष्ट नहीं है। मतदान की तिथि भी दूर है इसलिए सभी को परखा जा रहा है। 

नगर पंचायत बीकापुर 
कुल वार्ड - 11 
कुल मतदाता - 12402 
अध्यक्ष पद प्रत्याशी - 16 
सभासद प्रत्याशी -  66
कुल मतदेय स्थल- 13

ये भी पढ़ें - रायबरेली : खेत में बनी झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध का शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार