अयोध्या : रहस्यमय ढंग से गायब हुई ढाबे से एक लड़की

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र के मुबारकगंज के पास स्थित एक ढाबे से सोमवार सुबह एक किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। बिहार से दिल्ली जा रहे एक परिवार के साथ यह घटना घटी है। परिवार के लोग ढाबे पर उतरे थे इसी दौरान किशोरी लापता हो गई। लापता किशोरी के पिता तलाश में जुटे हैं। हालांकि रौनाही पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है। अनहोनी की आशंका से परिवार परेशान है। बताया जाता है बिहार के कुंदरी बार्डर थाना कुनौली जिला सिपोल के रहने वाले दीपू मंडल अपने परिवार के साथ बस से बिहार से दिल्ली जा रहे थे।

बताया गया कि सोमवार को बस मुबारकगंज के पास स्थित एक ढाबे पर रुकी। लापता किशोरी के पिता ने बताया कि वह किशोरी का इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे। अपनी पुत्री और अन्य परिजनों के साथ मुबारकगंज चौराहा स्थित ढाबा पर भोजन करने के लिए बस से उतरे थे। खाना खा रहे थे उसी दौरान पुत्री ने शौंच के लिए जाने बात कही। पिता ने बताया कि शौंच के लिए गई उनकी पुत्री वापस ही नहीं आई। ढाबे पर खूब तलाश किया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। थाना प्रभारी रौनाही संतोष कुमार सिंह ने मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि अभी ऐसी कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बीकापुर नगर पंचायत में पार्टी प्रत्याशियों के खेल बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी

संबंधित समाचार