बरेली: स्मार्ट सिटी का बरसात ने बिगाड़ा मेकअप, पॉश कॉलोनी से लेकर मोहल्लों में दिखा जलभराव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में सोमवार को हुई बारिश ने सड़कों के हालातों की पोल खोल दी। स्मार्ट सिटी का दावा करने वाले अधिकारियों व नेताओं की बात हवा हवाई नजर आई। एक तरफ शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने की बात कही जा रही है शहर को स्मार्ट कहा जा रहा है लेकिन हालात इसके उलट हैं। किसी भी क्षेत्र, मोहल्ले व कॉलोनी में जाकर देखने पर सच्चाई सामने आ रही है। बीती सोमवार को शहर में हुई बारिश ने सड़कों पर चढ़ा स्मार्ट सिटी का मेकअप उतार दिया। शहर की पॉश कॉलोनी रामपुर गार्डन, राजेंद्र नगर समेत कई जगह जलभराव की समस्या पहले की तरह देखी गई जो हादसों को दावत देती नजर आई।

WhatsApp Image 2023-05-02 at 9.54.30 AM (1)

पुराने शहर की बात करें तो चक मेहमूद से लेकर मौर्य वाली गली में जलभराव की समस्या पहले की तरह बरकरार रही। बारिश के बाद हजियापुर बदहाल रहा। सकलैन नगर के नाले की हालात खराब होने के कारण उसका पानी सड़कों पर आ गया जो लोगों के घरों में जाने लगा। सकलैन नगर से लेकर कांकर टोला जाने वाली सड़क पर जलभराव रहा। 

भरसि

वहीं खैराती वाला कब्रिस्तान रोड, चक चुंगी से जोगी नवादा जाने वाले रोड पर छोटे मंदिर के पास जल भराव रहा। मलूकपुर नाले से लेकर कटघर पुलिया तक हालत बहुत खराब हैं। सुभाष नगर में लोगों को सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया। सिटी स्टेशन रोड पर चौपला से किला पर जाने वाली रोड की हालत बहुत ही खराब हो गई है। उधड़ी हुई सड़कों ने लोगों को दिक्कतों में डाल दिया है। एक दिन की बारिश ने शहर में आफत खड़ी कर दी। अधिकारियों के दावे केवल कागजों पर ही नजर आए जमीनी हालात कुछ और बयां कर रहे थे। 

ये भी पढे़ं- बरेली : सिक्स लेन होगा पीलीभीत बाईपास... यहां भी 36 सौ पेड़ों की बलि लेगा विकास

 

 

संबंधित समाचार