बाराबंकी : नहाने गये 24 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से हुई मौत
अमृत विचार, बाराबंकी । कोठी थाना क्षेत्र के इलिचपुर गांव में मंगलवार सुबह घर से निकले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्थानीय गोताखोरों ने पुलिस की मदद से गोमती नदी के पानी से खोज निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले में परिजनों ने आरोप से संबंधित कोई तहरीर नहीं दी है। उनके मुताबिक मृतक बीएड का छात्र है।
कोठी थाना क्षेत्र के इलिचपुर मजरे छतौरा गांव निवासी संजय कुमार (24) पुत्र दिनेश कुमार मंगलवार सुबह करीब नौ बजे घर से निकला था। उसके देर तक घर न लौटने पर ग्रामीण करीब एक किलोमीटर दूर गोमती नदी और पहुंचे। जहां पर उसके कपड़े व चप्पल तट पर पड़े मिले। उसके बाहर निकलने की प्रतीक्षा करने लगे। उनके मुताबिक नदी पार होने आशंका हुई। करीब एक घंटा तक सुगबुगाहट न होने स्थानीय गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू की। इसकी सूचना पुलिस को दी। स्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर पानी से खोज निकाला। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। उनके मुताबिक युवक के नदी में नहाने के दौरान घटना घटी है। आरोप से संबंधित कोई तहरीर नहीं है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुच्चितागंज में पहली बार होने वाले हैं निकाय चुनाव
