अयोध्या : नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुच्चितागंज में पहली बार होने वाले हैं निकाय चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में पहली बार होने वाले निकाय चुनाव में निर्णायक की भूमिका में व्यापारियों के साथ सवर्ण मतदाता होंगें। जीत हार का फैसला इनके मतों से ही तय होने वाला है। चेयरमैन की पहली कुर्सी पर कब्जा बनाने के लिए यहां चार दलों के साथ 5 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें दो पूर्व प्रधान के घराने भी शामिल है।

बता दें कि इस बार खिरौनी सुच्चितागंज नगर पंचायत का सृजन क्षेत्र की साल्हेपुर निमैचा, सोहावल, खिरौनी, कटरौली और बिसुनपुर सारा को मिला कर हुआ है। खास बात यह है कि इस नगर पंचायत में करीब आधे मतदाता खिरौनी से ही है। इसीलिए सभी प्रत्याशियों का ज्यादा जोर खिरौनी में ही लगा है।

पहली बार होने जा रहे चुनाव में नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए बसपा से खिरौनी के पूर्व प्रधान राम नरेश की धर्मपत्नी नीलम व पूर्व प्रधान सोहावल अशोक कुमारी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है। भाजपा से पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी की पुत्री कविता रावत व सपा - रालोद गठबंधन से रेशमा भारती चुनाव लड़ रहीं हैं। वहीं कांग्रेस से कुसुमा व भीम आर्मी की रीमा भी भाग्य आजमा रहीं हैं। लगभग 18 हजार 600 मतदाताओं में आधे मतदाता दलित हैं। जिनका पांच दावेदारों में बंटवारा तय है।

कोरी समाज से होने पर अपने समाज के मतों पर भीम आर्मी प्रत्याशी अपने को मजबूत मान रहा है तो पासी बिरादरी के मतों पर भाजपा व सपा सहित तीन की लड़ाई है। अगड़ी जाति के करीब 2600 मतदाताओं में 1600 ब्राह्मण व 800 क्षत्रिय मतदाता माने जा रहे है। पिछड़ी जाति के लगभग 6600 मतदाता हैं। इनमें आधे कसौधन समाज से आते है जब कि मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 1800 के आसपास बताई जाती है। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशियों को कमतर नहीं आंका जा रहा।

बोले नगर पंचायत के मतदाता

सर्वादीन गौतम कहते हैं कि प्रदेश और देश हित में अच्छा काम कर रही पार्टी के प्रत्याशी को मत देने का आधार होना चाहिए। विकास का धन तो वहीं से आना है। पुष्पेंद्र पाण्डेय पूरे झलीहन पुरवा कहते हैं कि सरल और साफ छवि  व ईमानदार प्रत्याशी को प्राथमिक देगें। धर्मेंद्र कुमार सुचित्तागंज का कहना है कि प्रत्याशी के शिक्षा और संस्कार हमारे मतदान का आधार होगा।

अरविंद रावत बिसुहिया बोले कि विकास के मुद्दे पर वोट दिया जायेगा। गंगा तिवारी साल्हेपुर निमैचा का कहना है कि पढ़ी शैक्षणिक रुप से मजबूत प्रत्याशी होना चाहिए। जो पढ़ा लिखा होगा वहीं बेहतर नगर पंचायत चला सकता है। 

नगर पंचायत खिरौनी सुच्चितागंज
कुल मतदाता - 18600
कुल वार्ड - 15
राजस्व गांव - 6

ये भी पढ़ें - गोंडा : पुलिस कर्मियों के 6 मेधावी बच्चों को मिली 2.65 लाख की छात्रवृत्ति

संबंधित समाचार