Mahoba Accident : पिकअप की टक्कर से एक की मौत, चार घायल, चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार
महोबा में पिकअप की टक्कर से एक की मौत।
महोबा में पिकअप की टक्कर से एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
महोबा, अमृत विचार। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुगिरा और कुलपहाड़ कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर पिकअप चालक ने टक्कर मारकर आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे एक अधेड़ की मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पनवाड़ी की ओर से तेज स्पीड से आ रही एक अनियंत्रित पिकप वाहन ने अलग-अलग स्थानों पर टक्कर मारकर लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया, जिसमें एक की झांसी ले जाते समय मौत हो गई। पनवाड़ी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ग्राम सुगिरा के पास एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए नाजुक हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में भर्ती कराया गया।
घायलों में दादरी निवासी संध्या 47 वह दिनेश राजपूत 43 शामिल है जिनका सीएचसी कुलपहाड़ में उपचार चल रहा है। बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक और तेज स्पीड से भागने लगा तभी कस्बा कुलपहाड़ के मोहल्ला तोरिया निवासी पप्पू 35 पुत्र मंगलिया को टक्कर मार दी जिससे वह भी घायल हो गया।
इसके बाद कुलपहाड़ निवासी मोहम्मद हनीफ को बस स्टैंड कुलपहाड़ के पास पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर खून से लथपथ होकर गिर पड़ा घबराहट में चालक ने हनीफ के ऊपर गाड़ी चला दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल महोबा भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय मोहम्मद हनीफ की रास्ते में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक का पीछा किया। पुलिस को आता देख चालक घबरा गया और कस्बा कुलपहाड़ के डोरियापुरा निवासी सुनील 25 पुत्र जनक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी कुलपहाड़ के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल महोबा के लिए रेफर कर दिया । जहां पर उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची डायल 112 व कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तथा पिकप वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया।
मृतक की मौत की खबर सुनकर पत्नी शायरा व पुत्र समीर 19 व पुत्री निशा 22 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मृतक हनीफ टेंट व मैरिज हाउस का कार्य करता था।इस भीषण दर्द नाक हादसा से पूरा नगर शोक में है। वहीं मृतक के घर पहुंच कर लोग सांत्वना देने में लगे हुए हैं।
