पीलीभीत: ब्राह्मण मतदाताओं को साधने कल पूरनपुर आएंगे डिप्टी सीएम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नगर पालिका पूरनपुर के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता के समर्थन में करेंगे जनसभा

फोटो- पूरनपुर में हैलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम और एएसपी।

पूरनपुर, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आ चुकी है। ऐसे में सिय़ासी गर्मी भी तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पूरनपुर पहुंचकर चुनावी जनसभा करेंगे। उधर, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी पूरनपुर और पीलीभीत आकर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में धार लगाएंगे। एक साथ दो दिग्गज पूरनपुर ब्राह्मण मतदाताओं का साधने का प्रयास करेंगे।

सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज पूरनपुर पहुंचेगे। वह रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।

वहीं उनकी जनसभा में किसी प्रकार का व्यवधान न पड़े इसको लेकर जगह-जगह पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी। उपमुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने रणनीति तैयार कर ली है। अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए एक दिन पहले खूब प्रचार प्रसार किया गया। भाजपाइयों ने रामलीला मैदान पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। डिप्टी सीएम के साथ लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद भी होंगे। जो भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता के समर्थन में जनसभा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।

एडीएम-एएसपी ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण
कल डिप्टी सीएम पूरनपुर पहुंच रहे हैं इसको लेकर एक दिन पहले एडीएम राम सिंह गौतम और एएसपी अनिल कुमार ने पूरनपुर रामलीला मैदान में बने हैलीपैड और सभास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। साथ ही एसडीएम और पुलिस को दिशानिर्देश दिए कि किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सपा और दो निर्दलीय प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर, कमजोर पड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी को कैसे मिलेगी धार

संबंधित समाचार