हापुड़: आपसी कहासुनी में युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में गली में खड़े होने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रफीक नगर निवासी तसव्वर (20) शुक्रवार की शाम अपने घर के पास गली में खड़ा था।

इसी बीच, वहां मोहल्ले का ही चाहत अली अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और तसव्वर को गली में खड़ा होने से मना किया जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।  उसने बताया कि विवाद इतना बढ़ा कि चाहत अली के पक्ष ने तसव्वर पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।

तसव्वर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। उसने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने शनिवार को बताया कि कुछ युवकों में आपसी कहासुनी हो थी। इस पर चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।  

संबंधित समाचार