लखनऊ : 20 मई के बाद शुरु होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

लखनऊ : 20 मई के बाद शुरु होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे मंडल की ओर से आगामी 20 मई के बाद अलग-अलग तारीखों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु होगा। रैंक का इंतजाम किया जा रहा है। रूट, शेड्यूल बनाकर एक सप्ताह के अंदर समर स्पेशल ट्रेनों का समयसारणी जारी किया जाएगा। नियमित ट्रेनों में वेटिंग 150 के पार वेटिंग चल रही है। लखनऊ से मुंबई, गोरखपुर से एलटीटी ट्रेन में 150 के ऊपर वेटिंग चल रही है। ऐसे ही कुशीनगर एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, सुलतानपुर एलटीटी, सीतापुर एलटीटी आदि ट्रेनों में भी वेटिंग 130 पार है। जबकि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम, वैशाली आदि ट्रेनों में वेटिंग सौ तक है।

रेलवे के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से निजात दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन 18 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है साथ ही नियमित ट्रेनों 22 अतिरिक्त कोच भी लगाये जायेंगे । उत्तराखंड, जम्मूतवी, मुंबई रूट की ट्रेनों में सीटों की मांग अधिक है। इन रूटों पर चलने वाली रूटीन ट्रेनों में वेटिंग लंबी है। इस वजह से इन रूटों पर डेढ़ दर्जन अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है।

ये भी पढ़ें - Ayodhya News : हरियाणा के सीएम ने बुजुर्गों को कराया अयोध्या दर्शन