बहराइच: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल
जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर घर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जतौरा रन्नी निवासी 35 वर्षीय ओम कुमार वर्मा अपनी पत्नी आशा कार्यकत्री को लेकर अपने घर जा रहे थे।लखनऊ-बहराइच मार्ग स्थित चीनी मिल मोड़ के निकट पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन और चालक को कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें -Lucknow Breaking News : नशे में धुत पिता ने बेटे की हत्या कर किया Suicide
