बरेली: बहेड़ी में फर्जी मतदान की खबरों के बीच जमकर वोटिंग
सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर लगने लगीं लंबी लाइनें
बरेली/बहेड़ी अमृत विचार : निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों में सुबह से ही जबर्दस्त का उत्साह दिखाई दिया। सुबह आठ बजे ही बूथों पर लंबी कतारें लग गईं। इस बीच कई जगह से फर्जी मतदान करने की खबरें भी आती रहीं। प्रशासन भी लगातार सख्ती दिखाता रहा। साईं दत्ता स्कूल में बने पोलिंग बूथ के पास एक मकान में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
ये भी पढ़ें - बरेली: बहेड़ी में चुनाव कर्मी की वजह से 30 मिनट तक मतदान रहा बाधित
अध्यक्ष पद के कई प्रत्याशियों के बीच कड़ा संघर्ष होता दिखाई दिया। अपने-अपने गढ़ों में सब भारी पड़े। हालांकि माना जा रहा है भाजपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल का मुकाबला सपा समर्थित प्रत्याशी उजमा रशीद से होगा। तेज धूप की वजह से दोपहर को मतदान केंद्रों पर वोटरों की आमद कम हो गई, लेकिन दो बजे तक करीब 40 फीसदी लोग मत का प्रयोग कर चुके थे।
बूथों पर तैनाती के साथ सड़कों पर भारी पुलिस बल होने के कारण बूथों के इर्द-गिर्द भीड़ जमा नहीं हो सकी। एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डॉ. तेजवीर सिंह और कोतवाल श्रवण कुमार सिंह लगातार मूवमेंट बनाए रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: बुजुर्गों में दिखा मतदान का जबर्दस्त जोश, चलने में असमर्थ होने के बावजूद पहुंचे वोट डालने
