अयोध्या: मुश्किल से खुल रहीं दुकानें, नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु, रामपथ निर्माण पर खोदाई के बाद जलभराव, बड़ी मुसीबत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/अमृत विचार। अयोध्या में रामपथ निर्माण से अलग-अलग जगहों पर हो रहे जलभराव यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं, जिसके कारण कई व्यापारियों को दुकान खोलने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकान खुल भी जाती है तो श्रद्धालु दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
        
सड़क पर डक्ट, सीवर लाइन, पानी पाइप लाइन का निर्माण किया जा रहा है। बड़ी-बड़ी मशीनों से हो रही खुदाई के कारण पहले से डाली गई पाइप लाइन अलग-अलग स्थानों पर टूटने के कारण श्रृंगार हाट क्षेत्र में जलभराव हो गया तो वहीं हनुमानगढ़ी के निकट कपिलगंज बाजार में बंद नालियों से दुकानों के सामने पानी भर गया, जिस कारण दुकान खोलने में परेशानी हो रही है। 

स्थानीय व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन दिन से जलभराव के कारण कई दुकानें नहीं खुल पा रही थीं, जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई और अस्थाई रूप से पाइप लाइन डालकर जल निकासी की व्यवस्था बनाई गई है। इस समस्या का स्थाई निदान होना जरूरी है। श्रृंगार हाट में भी इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है। पाइपलाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक जाने वाला कनेक्शन टूट जाने के कारण जल भराव हो रहा है।

यह भी पढ़ें:-बस्ती: सपा नेता ने निष्पक्ष मतगणना के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जताई यह आशंका

संबंधित समाचार