CBSE Result 2023 : Kannauj में 10वीं में गौरांगी तो 12वीं में मुकुंद बने जिला टॉपर, पढ़ें- पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में 10वीं में गौरांगी तो 12वीं में मुकुंद जिला टॉपर बने।

कन्नौज में 10वीं में गौरांगी तो 12वीं में मुकुंद जिला टॉपर बने। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में जेपीएस का दबदबा कायम। परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे मेधावी। विद्यालयों में जश्न मनाया गया।

कन्नौज, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में कन्नौज जेपीएस का दबदबा फिर कायम रहा। 10वीं में इसी विद्यालय की गौरांगी तो 12वीं में मुकुंद पचौरी ने जिले में टॉप कर इत्रनगरी को गौरवान्वित किया है। परीक्षा परिणाम आते ही मेधावी खुशी से झूम उठे। विद्यालयों में बच्चों ने जश्न मनाया तो शिक्षकों ने मुंह मीठा कराया। देर रात तक मेधावियों को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। 

शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का पहले 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जेपीएस के मुकुंद पचौरी ने 97.20 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिवप्रताप यादव ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं, जेपीएस की अंशिका मिश्रा व हर्ष चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार दसवीं में जेपीएस की गौरांगी त्रिपाठी ने 97.80 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया तो आशा पब्लिक स्कूल सलेमपुर की प्राची द्विवेदी व ईशानी तिवारी तथा जेपीएस के प्रांजल प्रताप सिंह ने 96.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।

जेपीएस के ही उत्कर्ष दिवाकर ने जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। कुल मिलाकर जिले का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। जेपीएस में प्रबंधक अवधेश मिश्रा व प्रधानाचार्य डा. संजय शुक्ला, सेंट जेवियर्स में प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अचिंतो आरके पॉल, कानपुर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आलोक कटियार व प्रधानाचार्य मोबीना कामरान, कन्नौज पब्लिक स्कूल में  ने मेधावियों को सम्मानित किया।

 

संबंधित समाचार