लखनऊ: सुषमा खर्कवाल ने वरिष्ठ नेतृत्व को दिया धन्यवाद, बोलीं - काम किया है, काम करेंगे
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल शनिवार को घोषित निकाय चुनाव परिणाम में अपनी जीत दर्ज कर चुकी हैं। अपनी जीत का श्रेय उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व और अपने सभी कार्यकर्ताओं को दिया है। सुषमा ने कहा कि मैंने अटल जी से लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ काम किया और सीखा है। उन्होंने कहा कि मेरी जीत भाजपा के काम करने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज तक हमने सभी क्षेत्र में काम किया है और अब जिम्मेदारी मिलने के बाद भी काम करेंगे।
महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने महिलाओं को सहूलियत देने से लेकर स्वाबलंबी बनाने की कई योजनाएं धरातल पर उतारी हैं और इसको सुचारु रूप से चलने की जिम्मेदारी भी हमारी है। शहर में सुंदरता और भव्यता के लिए कई अभियान चले हैं और अब यहाँ के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को मयस्सर करना हमारी प्राथमिकता होगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहर में बीते 28 वर्षों से भाजपा ने बहुत काम किया है और सबके सहयोग से वो इस परंपरा को आगे ले जाएंगी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ निकाय चुनाव: हवलदार की पत्नी को मिली अब शहर की ''कमान'', कभी अटल के लिए सुषमा खर्कवाल ने खूब दौड़ाया था स्कूटर
