बहराइच: सड़क हादसों में पीआरडी जवान समेत दो की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा और रानीपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। हादसे में पीआरडी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम मौहारी निवासी साबिर अली (60) पुत्र नजर मोहम्मद बाजार से पैदल अपने घर सोमवार शाम को जा रहे थे। तभी गोंडा की तरफ से आ रहे बाइक सवार गोंडा जनपद के कौड़िया थाना अंतर्गत छपरतल्ला गांव निवासी विजय पुत्र भरत राम तिवारी की बाइक से टक्कर हो गई। 

ग्रामीण को टक्कर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गई। जिससे बाइक सवार विजय, सहयोगी और साबिर अली घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज शुरू होते ही साबिर अली की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोगों का इलाज चल रहा। उधर खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरुही टेपरी गांव निवासी राम फेरन (52) पुत्र पांचू पीआरडी जवान थे।

उनके तैनाती नानपारा चीनी मिल में सुरक्षा के लिए लगी थी। दो दिन पूर्व ड्यूटी से वापस घर जा रहे हैं पीआरडी जवान की साइकिल को नानपारा कोतवाली के सिपाही ने टक्कर मार दी। पीआरडी जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर शाम को हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में पीआरडी जवान की मौत हो गई। जिस पर कोतवाली नगर के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: जमीन घोटाले के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत, दरोगा समेत तीन सस्पेंड

संबंधित समाचार