अयोध्या : भारी वाहनों के गुजरने से खस्ताहाल हुई सीएचसी जाने वाली सड़क
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल रेलवे फाटक से सीएचसी तक जाने वाली सड़क की दशा बेहद खराब है। आलम यह है कि सड़क पर वाहन से गुजरना तो दूर पैदल चलने में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं। सड़क ठीक कराने को लेकर न तो नगर पंचायत के ईओ को फर्क पड़ा है और न ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है। इसको लेकर जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई है।
नगर पंचायत खिरौनी निवासी अधिवक्ता दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल्द से जल्द सड़क ठीक कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन सोहावल को नए भवन व क्लेवर में लाने के लिए पिछले छह माह चल रहे निर्माण के चलते गिट्टी, मोरंग, लोहा, ईंट से लदे भारी वाहनों का आवागमन होने के कारण सड़क खराब हो गई है। इतना ही नहीं नाली चोक होने से आसपास का पानी भी सड़क पर जमा हो जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अबसार अली ने बताया सड़क को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है कुछ मीटर में सड़क खराब है निर्माण इकाई की लापरवाही से परेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ें -बलिया में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
