फर्रुखाबाद : आवास खाली करते समय एसडीएम उखाड़ ले गए कमोड सीट व अन्य सामान
अमृत विचार, फर्रुखाबाद । जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी के सरकारी आवास को खाली कर जाते वक्त कमोड, इलेक्ट्रानिक वायरिंग समेत अन्य सामान उखाड़ कर ले जाने का अधिकारी ने एसडीएम सदर पर आरोप लगाया है। एसडीएम सदर के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहगढ़ में स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल रवींद्र सिंह ने एसडीएम सदर संजय सिंह के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें कहा कि जिला सैनिक कलयाण एवं पुर्नवास अधिकारी का अधिकृत आवास कार्यालय कैंपस के अंदर है। आवास खाली होने के कारण उसमें एसडीएम संजय सिंह अस्थाई रूप से निवास कर रहे थे। वर्तमान समय में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी के पद पर उसकी तैनाती होने पर कार्यभार ग्रहण कर लिया था। इस कारण एसडीएम सदर से आवास खाली कराया गया। वह अधिकृत सरकारी आवास में स्थानांतरित हो गए, लेकिन एसडीएम आवास खाली करते समय घर के अंदर की सभी इलेक्ट्रानिक वायरिंग, फिटिंग, जलापूर्ति फिटिंग, सभी वॉसवेसिंग, सभी कमोड सीट, बाथरूम के दरवाजे, इलेक्ट्रीक मीटर एवं सबमसिर्बल का स्टार्टर, ग्राउंड फर्श की इंटर लॉकिंग टायल्स, सभी ओवर हेड टंकी, टोट, पाइप लाइन और गार्डन की ईंटे चोरी कर ले गए हैं।
जिला सैनिक कलयाण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल रवींद्र सिंह ने बताया कि उनकी तैनाती पांच माह पूर्व हुई थी। जब एसडीएम से आवास खाली करने के लिए कहा तो वह तैयार नहीं हुए। उन्होंने आवास खाली करने से पहले उनको बहुत परेशान किया। जब आवास खाली किया तो सारा सामान चोरी कर ले गए। एसडीएम सदर संजय सिंह ने बताया कि जब आवास मिला था, वहां कुछ नहीं था। आवास की छत टपकती थी, उन्होंने पूरी छत पर प्लास्टर करवाया था। सबमसिर्बल, कमोड सीट व अन्य सामान खुद खरीद कर लगाकर मकान को सुंदर बनाया था। उसमें कोई सरकारी सामान नहीं लगाया था। सरकारी सामान की चोरी का जो आरोप लगाया जा रहा है, वह गलत है, जांच में खुलकर सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलडीए ने सील किए दो व्यवसायिक कॉम्पलेक्स
