पीलीभीत: अभियोजन अधिकारी की 10 साल की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, एक किमी दूर छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आवास विकास कॉलोनी में हुई वारदात, पुलिस छानबीन में जुटी

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर की कानून व्यवस्था सख्त होने के अफसर दावे करते रह गए और अपराधियों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। अभियोजन अधिकारी की 10 वर्षीय पुत्री को उसके घर के भीतर से अपराधी मुंह दबाकर अगवा कर ले गए। कुछ देर गली के बाहर डरा धमकाकर रिक्शा पर बैठाए रखा। एक बदमाश घर पर रखे पर्स से जेवर और नकदी चोरी कर लाया।

उसके बाद बच्ची को करीब एक किमी दूर एसपी आवास के पीछे छोड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर छानबीन में जुट गई है। शहर की आवास विकास कॉलोनी के निवासी अभियोजन अधिकारी जगदीश प्रसाद वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे वह एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में काम कर रहे थे।

इस दौरान एक नए नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन रिसीव करने पर बेटी पीहू रोते हुए बोली कि वह बेनहर कॉलेज के पास है, जल्दी आ जाओ। वह कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। वहां बेटी डरी सहमी हालत में मिली। कई बार पूछने के बाद बेटी ने बताया कि शाम को मां अंजू काम निपटाने के बाद स्नान करने चली गई थी। पुत्र आकाश कोचिंग पढ़ने गया हुआ था। इस दौरान एक व्यक्ति ने बेटे के नाम से आवाज लगाई।

जब दरवाजा खोलकर बाहर गई तो कोई नहीं था। जैसे ही वह वापस भीतर की तरफ बढ़ी एक युवक भीतर आया और मुंह दबाकर पीहू को अगवा कर नकटादाना मार्ग पर ले गया। वहां एक बरात घर के पास ट्रॉली की आड़ में खड़े रिक्शा पर उसे बैठा लिया और धमकाते रहे। दूसरा साथी फिर वापस घर गया और वहां पर रखे पर्स से पत्नी के 22 ग्राम सोने के जेवर और छह हजार रुपये चोरी कर लाया।

उसके बाद दोनों अपराधी रिक्शे पर बैठाकर ले जाने लगे। कुछ दूर वह अकेली डरी सहमी हालत में रिक्शे पर बैठकर चलती रही। सेंट एलायसियस कॉलेज के पास रिक्शा पहुंचा तो पीछ से दूसरा बदमाश भी आकर बैठ गया। दोनों उसे बेनहर कॉलेज की तरफ ले गए और छोड़ दिया। फिर उसने कॉलेज के एक कर्मचारी के मोबाइल से कॉल की।

उधर, अभियोजन अधिकारी से सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। कोतवाल नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। बच्ची से जानकारी करने के बाद मार्ग पर तमाम प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। मगर, कोई खास क्लू अभी पुलिस को नहीं मिल सका। पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल में जुटी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जानकारी कराई जा रही है। कई प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई है। इसे देखा जा रहा है। कुछ कैमरों में बच्ची रिक्शे पर बैठकर जाती दिखी है। छानबीन चल रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा। - नरेश त्यागी, शहर कोतवाल।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: तीन महीने पहले हुई शादी  लेकिन पति ने नहीं मनाई सुहागरात, हनीमून के नाम पर ऐंठ लिए पांच लाख

संबंधित समाचार