बरेली: महिला पहलवानों के समर्थन में किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन, बोले- कुलभूषण को तत्काल पद से करें निष्कासित
बरेली, अमृत विचार। महिला पहलवानों द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर किसानों ने अपना समर्थन देते हुए मांग की है कि बीजेपी सांसद कुलभूषष पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। आंदोलन को लेकर आज किसान एकता संघ ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर धरना प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
साथ ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि किसानों की मांगे जल्द जल्द पूरी करनी चाहिए।
इस दौरान किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वह ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि बीजेपी सांसद कुलभूषण सिंह को तत्काल उनके पद से निष्कासित किया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान एकता संघ उक्त मांगों को लेकर अग्रिम आंदोलन की रणनीति बनाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों ने की शिनाख्त
