आगरा में रिश्वत लेते बीईओ को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
आगरा, अमृत विचार। जिले में बरौली अहीर ब्लॉक क्षेत्र में एक बीईओ को विजिलेंस टीम ने पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए बीईओ प्रमोद कुमार ने एरियर पास कराने के नाम पर शिक्षक प्रदीप कुमार यादव से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत शिक्षक ने विजिलेंस अधिकारियों से की थी। शिकायत पर टीम ने गुरुवार को छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान टीम ने बीईओ प्रमोद कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। टीम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी शिक्षक व कर्मचारी पकड़े जा चुके हैं। एंटी करप्शन की शाखा भी कार्रवाई कर चुकी है। फिलहाल आरोपी बीईओ से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - पदाधिकारियों के साथ बैठक में बोलीं मायावती- निकाय चुनाव को मैनेज और मैन्यूपुलेट करने का प्रयास किया गया
